Bigg Boss 13: Rashami Desai और Shehnaz Gill के बीच विशाल की वजह से हुआ झगड़ा
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को बाकी घरवालों में से सबसे ज्यादा जीत का दावेदार माना जा रहा है। घर के बाहर दर्शक सिद्धार्थ को खूब पसंद कर रहे हैं
![Bigg Boss 13: Rashami Desai और Shehnaz Gill के बीच विशाल की वजह से हुआ झगड़ा Bigg Boss 13 Shehnaz Gill Fight with Vishal and Rasmi Desai because of Luxury budget Bigg Boss 13: Rashami Desai और Shehnaz Gill के बीच विशाल की वजह से हुआ झगड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/05091614/shehnaz-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के इस सीजन ने टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। सलमान खान (Salman Khan) का शो और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) दर्शकों की सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतर रहा है। बिग बॉस के घर में कब क्या देखने को मिले कोई नहीं जानता। अब बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है। जिसकी वजह से घर के दो हिस्से हो गए हैं। पहली सिद्धार्थ शुक्ला की टीम और दूसरी असीम रियाज की। अब इसी वजह से पंजाब की कैटरीना कैफ और विशाल के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है। जिसमें रश्मि देसाई विशाल के बचाव के लिए बीच में बोल पड़ती हैं।
Gharwalon ki neend aaj khul hi nahi rahi! Kya captain @sidharth_shukla denge inhe koi dand? Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/dSXlLepCH9
— COLORS (@ColorsTV) December 4, 2019
यह भी पढ़ेंः
16 साल की उम्र में दीदी के PA से शादी कर बहुत पछताई थीं Asha Bhosle, R. D. Burman के साथ ऐसे शुरू हुई लव स्टोरीआपको बता दें कि कुछ समय पहले जब विशाल और रश्मि चुपके से जीती हुई टीम का पास्ता खा लेते हैं तो बिग बॉस दंड स्वरूप घर के लग्जरी बजट का सामान वापस करने के लिए कहते हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की टीम इस फैसले से इंकार कर रही है जिस वजह से इस बार घर में राशन नहीं आता। वहीं असीम की टीम सिद्धार्थ और उनकी टीम का विरोध कर रही है और दिन में भी सो रही है। घरवालों के ऐसे व्यवहार से सिद्धार्थ परेशान होकर बिग बॉस को इसमें निर्णय लेने के लिए कहते हैं।
यह भी पढ़ेंः
Akshay Kumar और Manushi Chhillar की आने वाली फिल्म 'Prithviraj' ने रिलीज से पहले ही बना दिया ये रिकॉर्डतभी सिद्धार्थ के बचाव में शहनाज गिल घरवालों से बात करती हैं और शहनाज और विशाल की लड़ाई शुरू हो जाती है और इसी वजह से रश्मि भी इस लड़ाई का हिस्सा बन जाती हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)