Bigg Boss 13: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का ये ओढ़नी डांस हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
Bigg Boss 13 के घर में हर रोज नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं रोज नए-नए कनेक्शन भी बनते नजर आ रहे हैं। दिन ब दिन सलमान खान का ये शो और भी ज्याद मजेदार और इंटरेस्टिंग बनता जा रहा है।
![Bigg Boss 13: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का ये ओढ़नी डांस हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल Bigg Boss 13 : Shehnaz Gill teaches Siddharth Shukla Giddha video goes viral on social media Bigg Boss 13: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का ये ओढ़नी डांस हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/22100324/siddharth-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इस बार बिग बॉस का शो दर्शकों को कुछ ज्यादा ही एंटरटेन कर रहा है। बिग बॉस के घर में कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होता। हर दिन एक नया बवाल और एक नया माहौल देखने को मिल रहा है। अब सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना यानि शहनाज गिल को ही लीजिए। काफी दिनों से दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। ऐसे में सिद्धार्थ और शहनाज का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को गिद्दा करना सिखा रही हैं, तो वहीं सिद्धार्थ भी सर पर ओढ़नी ओढ़े पूरी शिद्दत से शहनाज के स्टेप्स को कॉपी कर रहे हैं। आप भी देखें शहनाज और सिद्धार्थ का ये मजेदार और साइलेंस डांस वीडियो।
Our boy got the moves This video of Sidharth doing those giddha moves is all sorts of cute and funny at the same time. Such an entertainer!!! . .
.#TeamSidharthShukla #SidharthShukla #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #RealSid #KeepingUpWithSid @voot @colorstv @EndemolShineIND pic.twitter.com/eTlWGJ4WQ1 — Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 21, 2019
आपको बता दे कि ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है कि , 'हमारे लड़के को मूव्स मिल गए हैं।
इस बार के 'वीकेंड का वार' में Salman Khan ने एक बार फिर घरवालों की जमकर क्लास लगाई। लेकिन शो में कुछ ऐसा भी होता है जिससे दबंग खान नाराज हो जाते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि, Bigg Boss 13 अपने पहले Finale के नजदीक पहुंच चुका है।
अब कलर्स ने अपने सोशल हैंडल पर एक शो का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान पहले घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देते हैं और फिर बाद में गुस्से में शो छोड़कर जाते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
ये 5 पॉपुलर TV शो, अब Digital Platforms पर मचा रहे हैं धूम Bollywood BreakUps: क्यूँ Ranbir Kapoor और Katrina Kaif ने किया 6 साल तक प्यार लेकिन फिर भी कम रहा एतबार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)