बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस रिश्ते में कभी खट्टा को कभी मीठापन देखने को मिलता है। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता कैसा है, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। ये दोनों 'बिग बॉस 13' में लड़ाई झगड़े के अलावा प्यार भरी नोकझोंक करते भी दिखाई दिए।





ये तो बात किसी से नहीं छुपी है जब घरवालों से मिलने उनके अपने घर में आए थे तो रश्मि भावुक होकर रोने भी लगी थीं। फिर सिद्धार्थ ने रश्मि को रोता देख अपने हाथों से पानी पिलाया था। हाल ही में 'बिग बॉस' का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला बातों बातों में रश्मि के साथ शादी करने का इशारा दे रहे हैं। एक सवाल जवाब वाला प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अरहान से ब्रेकअप की बात जैसी ही रश्मि ने स्वीकारी तो पत्रकार ने एक सवाल पूछा।





इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने शादी की ओर इशारा किया। अरहान से ब्रेकअप की बात जैसे ही रश्मि ने कबूली तो पत्रकार ने रश्मि से कहा- 'मतलब आप अभी सिंगल हो और मिंगल होने के लिए तैयार हो।' इस पर रश्मि ने कुछ नहीं कहा।





इसके बाद पत्रकार ने कहा- 'यहां पर सिद्धार्थ भी हैं जो मिंगल होने के लिए तैयार हैं।' इसके बाद सिद्धार्थ कहते हुए नजर आ रहे हैं- 'फिलहाल यहां पर हैं लेकिन अगर वो कुछ और कहेंगी तो फिर कुछ और होगा।' ये बात कहते हुए सिद्धार्थ रश्मि की तरफ देखने लगते हैं और मुस्कुराते हैं। वहीं रश्मि भी उन्हें देखने लगती हैं। रश्मि और सिद्धार्थ ने बिग बॉस में आने से पहले एक दूसरे के साथ 'दिल से दिल तक' सीरियल में एक साथ काम किया है।