रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में पिछले दिनों तक कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोस्त नहीं थे। 'बिग बॉस' के घर में अपने रिश्ते को लेकर सबकी नजरों में आए इन दोनों के बीच उस वक्त दूरियां आईं जब शो के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ को सतर्क रहने को कहा था। उनका रिश्ता घर के अंदर भी और घर के बाहर भी हमेशा हॉट टॉपिक रहता है।
बिग बॉस के घर के बाहर फैंस ने इस जोड़ी को 'सिडनाज' का नाम दिया है। बीते एपिसोड में हनमे जैसा देखा था कि सिद्धार्थ-शहनाज के बीच दूरियां आ गईं थी और वो अलग हो गए। शहनाज ने टास्क के दौरान सिद्धार्थ को धक्का दे दिया था। ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच की ये खाई अब नहीं भर पाएगी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर दोनों करीब नजर आए।
शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा कि मुझे बुरा लगता है जब तुम उन लोगों से बात करते हो जो मुझे गालियां देते हैं। जब भी कहीं मौका होगा मैं तुम्हारा साथ दूंगी। मेरे लिए सबसे पहले तुम हो। अपनी फीलिंग शेयर करते हुए शहनाज ने कहा कि मुझे बुरा लगता है जब कोई तुम्हारे पास आता है और तुम्हारे बिस्तर में सोने की कोशिश करता है।
इसके अलावा सोमवार को शहनाज और सिद्धार्थ ने एक बार फिर से बेड शेयर किया। सिद्धार्थ ने चेस टास्क को लेकर हुई गलतफहमी पर कहा कि मैं सबसे पहले तुम्हारा नाम आगे करना चाहता था लेकिन तुम्हें चिढ़ाने के लिए मैंने पहले आरती का नाम आगे कर दिया लेकिन इसके बाद मैं तुम्हारा नाम ही बढ़ाना चाहता था। बाद में मुझे पता चला कि सिर्फ एक ही सदस्य का नाम बढ़ा सकते हैं।
वैल ये तो देखने वाली बात है कि ये दोस्ती किनते दिनों तक चलने वाली है। क्या सिद्धार्थ शहनाज को फिनाले तक उनका साथ देंगे या फिर आने वाले दिनों में दोनों की दोस्ती में लग जाएंगी किसी की नज़र। वैल ये तो आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चल पाएंगा।