Bigg Boss 13 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते विशाल के घर से बेघर होने के बाद इस हफ्ते एविक्शन में सलमान खान ने दोबारा कंटेटस्टेंट्स को सरप्राइज दिया। इस हफ्ते बिग बॉस में कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं हुआ है।
सलमान खान ने सबसे पहले एविक्शन में आरती सिंह का नाम लिया था। जैसे ही आरती सिंह का नाम आया, आरती ने अपसेट होते हुए कहा- आई लव यू सर। लेकिन सलमान का यह अनाउंसमेंट मजाक था।
सलमान के इस ट्विस्ट ने आरती को तो राहत की सांस दिला दी लेकिन शहनाज गिल और माहिरा शर्मा एविक्शन के लिए साफ हो गया। सलमान ने दोनों का नाम लेते हुए उन्हें भी एक और मौका दिया।
सलमान ने बताया कि इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि माहिरा शर्मा और शहनाज गिल अभी भी खतरे में हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 13 अपने आखिरी पड़ाव में है। बहुत जल्द बिग बॉस 13 खत्म होने वाला है। फिलहाल आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल खतरे में हैं।