Bigg Boss 13: इस टीवी एक्ट्रेस ने Asim Riaz के भाई उमर पर लगाए गंभीर आरोप
आसिम रियाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब आसिम के भाई उमर पर टीवी एक्ट्रेस सोनल ने स्टॉकिंग का आरोप लगा दिया है

बिग बॉस 13 दर्शकों को बेहद पसंद आया। जिसका सबसे बड़ा कारण रहा शो के सभी कंटेस्टेंट। इस बार शो के सभी कंटेस्टेंट फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन घरवालों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। अब ऐसे में दर्शकों के फेवरेट आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दें कि टीवी की एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर और आसिम रियाज के भाई उमर का झगड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। हाल ही में सोनल ने बिग बॉस के घर के बाहर आसिम की श्रुति नाम की गर्लफ्रेंड का दावा किया था। अब सोनल वेंगुर्लेकर ने आसिम के भाई पर उमर रियाज पर स्टॉक करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही सोनल ने कहा कि उमर और वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हांलाकि इन सभी खबरों को उमर ने गलत बताया है।
After #SonalVengurlekar reveals she dated #UmarRiaz, he hits back rubbishing her claims@realumarriaz @1206_sonal #BollywoodBubblehttps://t.co/FDCMa23NSS
— Bollywood Bubble (@bollybubble) February 8, 2020
आपको बता दें कि हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में सोनल वेंगुर्लेकर ने कहा कि वो उमर रियाज की गर्लफ्रेंड रह चुकीं हैं। लेकिन सोनल की इन बातों पर उमर ने जवाब दिया और कहा कि-हम दोनों मिलते थे, साथ में हैंग आउट भी करते थे लेकिन हमने कभी डेट नहीं किया। हम दोनों कभी भी रिलेशनशिप में नहीं थे। सोनल ने मुझपर जितने भी आरोप लगाए वो सब बेबूनियाद हैं। अब सोनल ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उमर के साथ उनका अफेयर चल रहा था। वो क्यों झूठ बोल रहा है ये मुझे नहीं पता। उमर का कहना है कि मैं और मेरी दोस्त उमर का नम्बर मांग रहे थे। सॉरी, लेकिन उमर को मेरा नंबर चाहिए था और फिर जब मैंने मना कर दिया तो वो इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करने लगा।'
Twist in the tale? #SonalVengurlekar reveals she dated #AsimRiaz’s brother #Umar!@BiggBoss @1206_sonal @realumarriaz #BollywoodNews #BollywoodBubblehttps://t.co/4hFY7ooTyQ
— Bollywood Bubble (@bollybubble) February 6, 2020
आपको बता दें कि सोनल ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि 'आसिम डेढ़ साल तक श्रुति के साथ लिव-इन में रह रहे थे और उमर ने ही मुझे आसिम की गर्लफ्रेंड से मिलवाया था'। इतना ही नहीं सोनल ने सोशल मीडिया पर अपनी और उमर की कुछ व्हॉट्सएप चैट भी शेयर की है। इस चैट में उमर ने सोनल को फ्लॉप अभिनेत्री और छपरी टिकटॉक भी कह दिया। हालांकि सोनल का ये ट्विटर अकाउंट ऑफिशियल नहीं था।
OMG! #AsimRiaz's bro @realumarriaz calls TV actor #SonalVengurlekar 'Chapri'; as Sonal LEAKS his WhatsApp messages! #BiggBoss13 | @1206_sonal | #SalmanKhan | #HimanshiKhurana | #ShrutiTuli | #SidharthShukla | #ShehnaazGill | #AsiManshi | #BB13 https://t.co/gElWvkVG2g
— SpotboyE (@Spotboye) February 3, 2020
इस चैप की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए सोनल ने कैप्शन में लिखा था कि -'सच्चाई सामने आने पर उमर कैसे बर्ताव कर रहे हैं। अगर मैं छपरी टिकटॉक स्टार या फ्लॉप एक्ट्रेस हूं तो भी मैं खुश हूं, क्योंकि आज मैं जो भी हूं अपने दम पर हूं। कम से कम मैं किसी और के फेम पर नहीं जीती।' सोनल के इस पोस्ट के बाद आसिम के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13: आखिर आसिम को इतना क्यों डांटते हैं सलमान खान, फैंस के तीखे सवालों पर सुल्तान ने ये दिया जवाबट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

