Bigg Boss 13: Siddharth Shukla के विनर बनने पर चैनल की इस एंप्लॉई ने छोड़ी अपनी नौकरी
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर घोषित कर दिया गया है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके विनर बनने के बाद ये बहस छिड़ चुकी है कि क्या वाकई में सिद्धार्थ इस ट्रॉफी के लायक थे या ये शो पहले से ही फिक्स्ड था
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ने इस बार खूब धूम मचाई। इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर घोषित किया जा चुका है। जिसकी वजह से सिद्धार्थ को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं। लेकिन सिद्धार्थ की जीत से जहां एक तरफ उनके फैंस खुश हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिद्धार्थ की जीत के काफी निराशा हो रही है। कुछ लोगो को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के लायक नहीं थे। विनर की अनाउंसमेंट से पहले ही लोगो ने शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाया था और कुछ लोगों का मानना है कि विनर पहले से ही फिक्स्ड था।
I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can't demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can't be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
वहीं अब पता चला है कि बिग बॉस 13 के विनर की अनाउंसमेंट से पहले कलर्स चैनल की एक एंप्लॉई ने चैनल पर विनर फिक्स्ड होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने चैनल में आगे काम ना करने की बात भी कही। उन्होंने ये बात सोशल मीडिया के जरिए सबके साथ शेयर की है।
We knew this since long from a very inside source.. but proud of u fr taking this stand. Its unfair on others who r inside since so long! #BiggBoss https://t.co/nkvasiG0T9
— meera chopra (@MeerraChopra) February 15, 2020
चैनल की एंप्लॉई ने शो पर आरोप लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि-'कलर्स चैनल के क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम करके मुझे बहुत लगा लेकिन एक फिक्स्ड शो का पार्ट बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती। कम वोट्स मिलने के बाद भी चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बनाना चाहता है। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।'
Dear World,
Bigg Boss 13 was a scripted show with Siddharth Shukla decided as its "fixed Winner." BB13's Creative & programming head Manisha Sharma is Sid's ex GF. Do I need to tell you more ?? From, @ColorsTV's ex employee — Feriha (@ferysays) February 15, 2020
आपको बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने भी इस एंप्लॉई के आरोप का समर्थन किया है। जिसमें मीरा ने ट्विट करके लिखा है कि- ' शो के करीबी सूत्रों से हमें ये बात काफी पहले से पता थी,लेकिन इस तरह का स्टैंड लेने के लिए तुम पर बहुत गर्व है। जो लोग घर के अंदर इतने वक्त से थे उनके साथ ये बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। आपको ये भी बता दें कि चैनल की एंप्लॉई ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ट्विट कर बिग बॉस 13 को स्क्रिप्टेड शो बताया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि- 'बिग बॉस 13 एक स्क्रिप्टेड शो है जिसमें सिद्धार्थ पहले से ही फिक्स्ड विनर हैं। क्योंकि बिग बॉस 13 की क्रिएटिव और प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड है। इसके अलावा क्या मैं कुछ और भी बताऊं।'
यह भी पढ़ेंः
दबंग 3 फ्लॉप के साथ बॉलीवुड में खत्म हुआ सलमान खान का दौर, ये एक्टर करेंगे भाईजान को रिप्लेस