बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ने इस बार खूब धूम मचाई। इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर घोषित किया जा चुका है। जिसकी वजह से सिद्धार्थ को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं। लेकिन सिद्धार्थ की जीत से जहां एक तरफ उनके फैंस खुश हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिद्धार्थ की जीत के काफी निराशा हो रही है। कुछ लोगो को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के लायक नहीं थे। विनर की अनाउंसमेंट से पहले ही लोगो ने शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाया था और कुछ लोगों का मानना है कि विनर पहले से ही फिक्स्ड था।
वहीं अब पता चला है कि बिग बॉस 13 के विनर की अनाउंसमेंट से पहले कलर्स चैनल की एक एंप्लॉई ने चैनल पर विनर फिक्स्ड होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने चैनल में आगे काम ना करने की बात भी कही। उन्होंने ये बात सोशल मीडिया के जरिए सबके साथ शेयर की है।
चैनल की एंप्लॉई ने शो पर आरोप लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि-'कलर्स चैनल के क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम करके मुझे बहुत लगा लेकिन एक फिक्स्ड शो का पार्ट बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती। कम वोट्स मिलने के बाद भी चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बनाना चाहता है। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।'
आपको बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने भी इस एंप्लॉई के आरोप का समर्थन किया है। जिसमें मीरा ने ट्विट करके लिखा है कि- ' शो के करीबी सूत्रों से हमें ये बात काफी पहले से पता थी,लेकिन इस तरह का स्टैंड लेने के लिए तुम पर बहुत गर्व है। जो लोग घर के अंदर इतने वक्त से थे उनके साथ ये बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। आपको ये भी बता दें कि चैनल की एंप्लॉई ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ट्विट कर बिग बॉस 13 को स्क्रिप्टेड शो बताया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि- 'बिग बॉस 13 एक स्क्रिप्टेड शो है जिसमें सिद्धार्थ पहले से ही फिक्स्ड विनर हैं। क्योंकि बिग बॉस 13 की क्रिएटिव और प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड है। इसके अलावा क्या मैं कुछ और भी बताऊं।'
यह भी पढ़ेंः
दबंग 3 फ्लॉप के साथ बॉलीवुड में खत्म हुआ सलमान खान का दौर, ये एक्टर करेंगे भाईजान को रिप्लेस