शिल्पा शिंदे से मारपीट के आरोप पर सिद्धार्थ ने कही बड़ी बात, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
शिल्पा के आरोपों पर सिद्धार्थ ने कहा कि 'इन सभी अफवाहों और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप दूसरों पर पत्थर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि आप कितने असुरक्षित हैं।
'बिग बॉस 13' जीतने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिल्पा ने दावा किया कि वो सिद्धार्थ के साथ के रिलेशन में थीं।
वैसे सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन लड़कियां सिद्धार्थ के गुडलुक्स की दीवानी हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। शहनाज तो प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। अब ऐसे में सिद्धार्थ का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।
एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फीमेल फैंस के बारे में कहा कि 'ये काफी अद्भुत है लेकिन ये लड़कियां कहां हैं? क्या वो केवल इंटरनेट पर ही हैं?' सिद्धार्थ ने आगे बताया कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। अभिनेता ने कहा- 'मैं किसी को डेट नहीं कर रहा। मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं।'
बता दें कि 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने आरोप लगाया था कि रिलेशनशिप में रहते हुए सिद्धार्थ उनसे मारपीट करते थे। शिल्पा के आरोपों पर सिद्धार्थ ने कहा कि 'इन सभी अफवाहों और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप दूसरों पर पत्थर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि आप कितने असुरक्षित हैं। मैं केवल उन सभी के लिए खेद महसूस करता हूं और आशा करता हूं कि वे भविष्य में ऐसी चीजें नहीं करेंगे। ये सभी टिप्पणियां बहुत अजीब हैं।'
शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' के बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि 'मैं उसके (शहनाज) संपर्क में नहीं हूं। हालांकि बिग बॉस की वो अकेली कंटेस्टेंट हैं जिससे शो खत्म होने के बाद मैं मिला हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं उसके शो को फॉलो नहीं कर रहा हूं।'
अभी तक जो जानकारी सामने आई है सिद्धार्थ ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। अब वो पहले से काफी सेलेक्टिव हो गए हैं। किसी शो को साइन करने के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट को हां कहने से पहले देखेंगे कि उसमें कितना दम है।