Bigg Boss 13 के घर में विवादों में रही मधुरिमा तुली की जर्नी, अब इस शो के सीक्वल में आएंगी नजर
बिग बॉस का ये सीजन दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद आया। फिल्हाल हर किसी को बिग बॉस 13 के फिनाले का बेसब्री से इंतजार है
टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है जिसमे इस बार के विनर का खुलासा हो जाएगा। वहीं बिग बॉस का ये सीजन दर्शकों के मन को कुछ ज्यादा ही भाया जिसकी सबसे बड़ी वजह रही शो के सभी कंटेस्टेंट, जिन्होंने दर्शकों को पूरे सीजन में खूब मनोरंजन किया। वहीं बिग बॉस के घर में विवादों में घिरी रही एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली की जर्नी। फिल्हाल वो इन दिनों गोवा में छु्ट्टियां मना रही हैं।
View this post on InstagramWearing this cool jumpsuit by @estera_trends Styled by @shailjaanand
भले ही वो बिग बॉस के शो में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई लेकिन उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। जल्द ही उनके फैंस अब मधुरिमा को एक स्पेशल एजेंट के किरदार में देखेंगे। जी हां बहुत जल्द मधुरिमा तुली टीवी का मशहूर शो इश्क में मरजावां के सीक्वल में दिखाई देंगी। इस शो का नाम होगा ''एक बार फिर- इश्क में मरजावां''। मधुरिमा के अलावा इस शो में हेली शाह, विशाल वशिष्ठ और राहुल सुधीर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। जब इस रोल के बारे में मधुरिमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- इस सीरियल में मैं एक स्पेशल एजेंट का किरदार निभाती हुई दिखुंगी। जो कि एक एक पॉजिटिव कैरेक्टर है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में मधुरिमा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मधुरिमा ने बिग बॉस के घर में विशाल को चप्पल और बर्तन से मारा भी था। जिसके चलते शो के मेकर्स ने मधुरिमा को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
यह भी पढ़ेंः
एक वक्त था जब Hrithik Roshan कर बैठे थे मधुबाला से शादी करने की जिद्द, पापा राकेश रोशन के बहुत समझाने पर भी.....