Z Square Mall Sealed: यूपी के कानपुर जिले में सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर मॉल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल को सील कर दिया है. दरअसल, सालों से नगर निगम और जल संस्थान का करोड़ों रुपया ना चुकाने पर ये कार्रवाई की गई है. बुधवार सुबह-सुबह नगर निगम की टीम जेड स्क्वायर मॉल पहुंची और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पिछले कई सालों का टैक्स जेड स्क्वायर मॉल प्रबंधन द्वारा जमा नहीं कराया जा रहा था. इससे पहले भी कई बार कोशिश की गई थी, लेकिन कोर्ट का ऑर्डर दिखा कर मॉल प्रबंधन टैक्स नहीं जमा कर रहा था.


पिछली बार तो महानगर की मेयर प्रमिला पांडे जेड स्क्वायर मॉल पहुंची थी. उस समय मॉल को सील करने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन फिर टैक्स जमा करने की बात पर कार्रवाई नहीं हुई थी. हालांकि आज सुबह नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा के आदेश के बाद अपर नगर आयुक्त अरविंद राय और रोली गुप्ता, नगर निगम के दल और कई थानों के पुलिस बल के साथ जेड स्क्वायर मॉल पहुंचे. सबसे पहले जेड स्क्वायर मॉल के सभी सातों गेटों पर ताला जड़ा गया और सभी दरवाजों पर बकाया टैक्स जमा करने का नोटिस चिपका दिया गया.


29 करोड़ की राशि बकाया
आपको बता दें कि जेड स्क्वायर मॉल में नगर निगम का 14 करोड़ और जल संस्थान का 15 करोड़ रुपये का बकाया है. नगर निगम प्रशासन ने जेड स्क्वायर प्रशासन की दलीलों को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बकाया पैसा जमा करे अन्यथा आगे और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.


ये भी पढ़ें:


जाति आधारित जनगणना: बीजेपी विधायक का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- समाज को तोड़ने की साजिश


आगरा में जहरीली शराब का कहर, अब तक 8 लोगों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप