UP Police Encounter News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच जून की रात बिहार के कुख्यात और इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश पर 2.25 लाख रुपये का इनाम था. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और बिहार के विशेष कार्य बलों (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में की.


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली सहित 16 मामले दर्ज थे. यश ने कहा कि आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के संयुक्त अभियान में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई.


लंबे अरसे चल रहा था फरार


एडीजी अमिताभ यश कहा कि मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी बेगूसराय निवासी नीलेश राय जिस पर बिहार द्वारा 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की और भाग गया. 


मुठभेड़ में एक शख्स गंभीर रूप से घायल


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.


मुजफ्फरनगर एसपी देहात के मुताबिक मृतक की पहचान बिहार के कुख्यात बदमाश निलेश राय के रूप में हुई है. वह हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी सहित 16 गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.  21 फरवरी 2024 को थाना गढ़हरा क्षेत्र बेगूसराय में पुलिस ने छापा मारा था, तब निलेश ने साथियों के साथ बिहार पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर कर मौके से फरार हो गया था.


बीजेपी की यूपी में क्यों हुई बड़ी हार? CM योगी के पास है इस सवाल का जवाब, जानें