Bihar Caste Survey Results: बिहार में हुई जाति आधारित गणना (Bihar Caste Based Survey) की रिपोर्ट सोमवार (02 अक्टूबर) को जारी कर दी गई. अब इस रिपोर्ट को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं और प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच बिहार की जातिगत गणना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार को बधाई दी है.


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "जातिवार जनगणना समय से पूरा कराने के लिए बिहार सरकार को बधाई, नीति और नियत साफ हो तो हर कार्य संभव." बिहार की जातिगत गणना की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, विकास आयुक्त विवेक सिंह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से अधिक है. इस डेटा के अनुसार राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत और सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है.



इस डेटा के अनुसार बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 प्रतिशत, भूमिहार की आबादी 2.86 प्रतिशत है, इसके अलावा इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि ओबीसी समूह में शामिल यादव समुदाय प्रदेश की कुल आबादी का 14.27 प्रतिशत है. वहीं बिहार सरकार द्वारा जातीगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि "जातीय जनगणना बिहार की गरीब जनता में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार के 15 साल और लालू यादव के 18 साल के अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों का क्या उद्धार किया, कितने लोगों को नौकरी दी। यह रिपोर्ट भ्रम के अलावा कुछ नहीं."


Deoria Murder Case: देवर‍िया हत्‍याकांड को लेकर अखि‍लेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष