Bihar Caste Survey: बिहार के जाति सर्वे का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत, अजय राय ने की ये बड़ी मांग
Bihar Caste Survey Report: बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आगे भी प्रदेश और देश के अंदर जातिगण जनगणना होनी चाहिए.
![Bihar Caste Survey: बिहार के जाति सर्वे का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत, अजय राय ने की ये बड़ी मांग Bihar Caste Survey Report Results UP Congress Chief Ajay Rai Reaction and demand Caste Census Bihar Caste Survey: बिहार के जाति सर्वे का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत, अजय राय ने की ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/eac61b63c3fabbd7d54947f722e7cff31693996800638125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Caste Survey Report: बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किए. जिसे लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं और इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अजय राय ने कहा है कि बिहार सरकार ने शुरुआत की है मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहुंगा कि वो देश के सामने इसे लाए हैं. हम बिहार की जातीय गणना का स्वागत करते हैं और इसके लिए बिहार सरकार को बधाई देते हैं.
इसके साथ ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आगे भी प्रदेश और देश के अंदर जातिगण जनगणना होनी चाहिए जिससे सबकुछ साफ हो. वहीं अजय राय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार जातीय सर्वे पर दिए बयान पर कहा खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार द्वारा जातिगत गणना की रिपोर्ट जारी करने पर कहा कि "जातीय गणना बिहार की गरीब जनता में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार के 15 साल और लालू यादव के 18 साल के अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों का क्या उद्धार किया, कितने लोगों को नौकरी दी. यह रिपोर्ट भ्रम के अलावा कुछ नहीं."
#WATCH | On the caste-based census report released by Bihar Government, UP Congress chief Ajay Rai says, "I want to thank the Bihar government..." pic.twitter.com/yzRUr08CeH
— ANI (@ANI) October 2, 2023
बता दें कि बिहार सरकार की जातिगत गणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ से अधिक है. जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियां 1.68 प्रतिशत हैं. वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार की आबादी में हिंदू समुदाय 81.9 प्रतिशत, मुस्लिम 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.0096 प्रतिशत और अन्य धर्मों के 0.12 प्रतिशत हैं.
UP News: 'पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान', संगीत सोम ने संजीव बालियान को घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)