UP Politics: नीतीश कुमार को यूपी में झटका देने की तैयारी में BJP, पाला बदल सकते हैं ये कद्दावर नेता
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अब बीजेपी (BJP) यूपी में झटका देने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि जेडीयू (JDU) के कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल बढ़ी हुई है. पहले आजम खान (Azam Khan), फिर उपचुनाव (UP ByElection) और अब एक मुलाकात काफी चर्चा में है. दरअसल, एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें बीजेपी (BJP) सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) और योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) हैं. इनके साथ बाहुबली और जेडीयू (JDU) नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) दिखाई दे रहे हैं.
धनंजय सिंह बीते यूपी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार थे. यूपी में जेडीयू के वे एक मात्र उम्मीदवार थे जिनकी जमानत जब्त नहीं हुई थी. लेकिन हाल में आई तस्वीर में ये बाहुबली नेता बीजेपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही बीजेपी नेता धनंजय सिंह के साथ बैठक कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वजह से हो रही चर्चा
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि बाहुबली धनंजय सिंह बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि इस चर्चा के पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के ये दोनों नेता राज्य में चयन समिति के सदस्य थे. यही दोनों नेता ये तय कर रहे थे कि किन नेताओं को पार्टी में शामिल करना है और किसे शामिल नहीं करना है.
लेकिन तब धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट जेडीयू के उम्मीदवार थे. उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव ने चुनाव में हराया था. ये लगातार तीसरी बार था जब धनंजय सिंह चुनाव हारे थे. इससे पहले उपचुनाव में भी लकी सिंह और उससे पहले लकी सिंह के पिता पारसनाथ यादव ने चुनाव में धनंजय सिंह को हराया था. माना जा रहा है कि अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाश रहे धनंजय सिंह अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.