Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच फिर से सियासी पारा हाई हो गया है. राज्य में बीजेपी (BJP) के खिलाफ लोकसभा चुनाव में विपक्षी को एकजुट करने की फिर एक कोशिश तेज हो गई है. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को लखनऊ (Lucknow) आएंगे. सीएम नीतीश यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे.


बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले नया गठबंधन तैयार करने की कोशिश और तेज हो गई है. दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं. यहां नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सूत्रों का दावा है कि इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. यहां बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहीम को और धार देने की कवायद भी की जाएगी.


UP Nikay Chunav 2023: BSP शाइस्ता परवीन को देना चाहती थी टिकट, उमाशंकर सिंह का दावा- 'उनका उमेश हत्याकांड से कोई संबंध नहीं'


पहले से तय था दौरा
हालांकि नीतीश कुमार का 25 अप्रैल को दौरा पहले से प्रस्तावित था. लेकिन इस दौरान अभी तक अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात होना तय माना जा रहा है. दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार कुछ और विपक्षी नेताओं से लखनऊ में मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार बीते लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने दिल्ली का दौरा किया था.


तब दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुला गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के कई और नेताओं से मुलाकात की थी. यहां उनकी मुलाकात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ हम गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की कोशिशें और तेज हुई हैं.