UP News: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज अपने तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता (Medanta) अस्पताल पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के नेताओं को लामबंद करने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को पहले सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की.
Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस
45 मीनट तक हुई मुलाकात
इनसे मुलाकात करने के बाद वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने लंबे समय से बीमार चल रहे और अस्पताल में भर्ती मुलाकाम सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान वहां अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी वहां मौजूद रहे.
दोनों दिग्गज नेताओं के बीच ये मुलाकात मंगलवार को देर शाम हुई. नीतीश कुमार वहां अस्पताल में करीब 45 मीनट तक रूके रहे. इस मुलाकात की तस्वीरें सपा प्रमुख और जदयू के ट्विटर पर शेयर की गई. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रही है. बता दें कि सपा संरक्षक लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में बीमार होने के बाद भर्ती हुए हैं. इस दौरान अस्पताल में उनसे कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की. वहीं सांसद रामगोपाल यादव और प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थी. इससे पहले उनकी पत्नी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-
Video: जिस कुत्ते ने मासूम को काटा उसे टहलाती दिखी महिला, गाजियाबाद की घटना का एक और वीडियो वायरल