UP News: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर लामबंदी करने में लगे हुए हैं. इसके लिए वे बीते महीनों में विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार में जेडीयू (JDU) कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) लखनऊ (Lucknow) आए थे. तब उन्होंने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर बयान दिया था. इसके बाद उनका संदेश कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक पहुंचा है. 


बीते दिनों ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर यूपी में जैसे ही राजनीतिक बयानबाजी बढ़ी तो नीतीश कुमार के संदेश लेकर श्रवण कुमार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा, "ओबीसी आरक्षण खत्म करना बीजेपी नेताओं की साजिश है. बीजेपी नहीं चाहती कि गरीबों को इंसाफ मिले. बीजेपी के लोगों को अगर मौका मिल जाए तो देश के संविधान के अनुच्छेद भी बदल डालें. देश की जनता का भरोषा बीजेपी से उठता जा रहा है."


ABP Shikhar Sammelan: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को कहा जुनूनी, बताया राहुल गांधी और खरगे में किसे मानेंगे नेता?


राहुल को भी संदेश
इसके बाद अब यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची है तो एक बार फिर उनका संदेश पहुंच चुका है. यूपी में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा पहुंची. जिसके बाद उनके पार्टी के नेता यूपी हो रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. नीतीश कुमार के इस कदम को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, बीते लंबे वक्त से चर्चा चल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री यूपी की फूलपुर सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


ऐसे में पहले अखिलेश यादव और फिर राहुल गांधी के पास ये सीएम नीतीश ने अपना संदेश भेंज दिया है. जिससे उन्हें बीजेपी के खिलाफ यूपी में भी विपक्ष को लामबंद किया जा सके. हालांकि फूलपुर से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा पर अभी तक कोई पार्टी के ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इसकी संभावना काफी ज्यादा हैं. इस सीट पर कुर्मी वोटर्स की संख्या काफी ज्यादा है.