Nitish Kumar in Delhi: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज अपने तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता (Medanta) अस्पताल पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे. 


इस मुलाकात के बाद जब नीतीश कुमार बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए नीतीश कुमार और अखिलेश यादव साथ नजर आए. इस दौरान मुलायम सिंह यादव से मुलाकात पर सीएम ने कहा, "हम तबीयत खराब थी तो मिलने आए थे. हमलोगों की बातचीत पर केवल एक ही व्यू है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है. हमारा केवलए एक ही व्यू है."


इसके बाद नीतीश कुमार से महागठबंधन में अखिलेश यादव की भूमिका पर सवाल हुआ. तो सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह आगे यूपी का नेतृत्व करेंगे." नीतीश कुमार ने जब ये जवाब दिया तो उस वक्त उनके बगल में सपा प्रमुख भी खड़े थे. वे दोनों मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद बाहर निकले थे. 



UP Politics: मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिले सीएम नीतीश कुमार, जाना हाल, तस्वीरें वायरल


इनसे हुई मुलाकात
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के नेताओं को लामबंद करने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को पहले सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की.


इनसे मुलाकात करने के बाद वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने लंबे समय से बीमार चल रहे और अस्पताल में भर्ती मुलाकाम सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान वहां अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी वहां मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें-


Video: जिस कुत्ते ने मासूम को काटा उसे टहलाती दिखी महिला, गाजियाबाद की घटना का एक और वीडियो वायरल