UP Politics: PM मोदी को चुनौती देने वाराणसी जाएंगे नीतीश कुमार, इन सीटों पर दम दिखाएगी JDU
Varanasi News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली जनसभा वाराणसी में करेंगे. इससे पहले 17 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी यहां से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे.
UP Politics: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी कमर कसते देखा जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी में चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं. एनडीए गठबंधन को हराने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट पर बीते दो लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनते देखे गए हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्हें इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बताए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसी बीच खबर मिल रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज वाराणसी से करने जा रहे हैं.
24 दिसंबर को वाराणसी में करेंगे चुनावी जनसभा
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार 24 दिसंबर को अपनी पहली जनसभा वाराणसी में करेंगे. वाराणसी के कुर्मी वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी के रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी पुष्टि बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री ने की है. फिलहाल नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में फूलपुर, बनारस और अम्बेडकर नगर से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर हो रही है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार प्रतापगढ़ से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
17 दिसंबर को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी
बता दें कि 24 दिसंबर को वाराणसी में नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह वाराणसी में दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ेंः
वाराणसी DM ने अचानक शेल्टर हाउस में किया निरिक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए ये निर्देश