एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Schools Closed: कोविड के कारण बंद हुए बिहार में 8वीं तक के स्कूल, राज्य सरकार ने लागू की नई कोरोना गाइडलाइंस, जानें खास बातें
बिहार में बंद किए गए 8वीं तक के स्कूल, 9वीं से 12वीं तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हो सकती हैं फिजिकल क्लासेस. जानें नई कोरोना गाइडलाइंस में और कौन से नियम होंगे लागू.
देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले और बच्चों के वैक्सीनेशन को देखते हुए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. इसके अंतर्गत सबसे पहले स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं ताकि बच्चों और युवाओं को सुरक्षित रखा जा सके और इंफेक्शन को फैलने से बचाया जा सके. इसी क्रम में बिहार ने भी नई कोरोना गाइडलाइंस की घोषणा की है जिसमें वहां के आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही नौंवी से बारहवीं तक की क्लासेस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत क्या पाबंदिया लगी हैं और किसकी छूट है.
बिहार में लगी ये पाबंदिया –
- बिहार में प्री स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
- इन क्लासेस को ऑनलाइन संचालित किया जा सकता है पर फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी.
- क्लास नौ से बारह तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकती हैं.
- बिहार के स्कूलों पर फिलहाल ये पाबंदिया 06 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक के लिए लगाई गई हैं.
- धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, पार्क आदि भी 21 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.
- रात में निषेधाज्ञा लागू होगी और रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
- बता दें कि हाल ही में पटना के स्कूलों को ठंड के प्रकोप के कारण बंद किया गया था. हालांकि अब कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से पूरे राज्य के स्कूलों पर नये नियम लागू होंगे.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion