देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले और बच्चों के वैक्सीनेशन को देखते हुए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. इसके अंतर्गत सबसे पहले स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं ताकि बच्चों और युवाओं को सुरक्षित रखा जा सके और इंफेक्शन को फैलने से बचाया जा सके. इसी क्रम में बिहार ने भी नई कोरोना गाइडलाइंस की घोषणा की है जिसमें वहां के आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही नौंवी से बारहवीं तक की क्लासेस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत क्या पाबंदिया लगी हैं और किसकी छूट है.


बिहार में लगी ये पाबंदिया –



  • बिहार में प्री स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

  • इन क्लासेस को ऑनलाइन संचालित किया जा सकता है पर फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी.

  • क्लास नौ से बारह तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकती हैं.

  • बिहार के स्कूलों पर फिलहाल ये पाबंदिया 06 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक के लिए लगाई गई हैं.

  • धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, पार्क आदि भी 21 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.

  • रात में निषेधाज्ञा लागू होगी और रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

  • बता दें कि हाल ही में पटना के स्कूलों को ठंड के प्रकोप के कारण बंद किया गया था. हालांकि अब कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से पूरे राज्य के स्कूलों पर नये नियम लागू होंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल 


Raipur District Court Recruitment 2022: रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई