Varanasi News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आज शनिवार (14 सितंबर) को वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की, विजय सिन्हा ने कहा कि एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हम सभी पूजा करने आए हैं. यहां की ऊर्जा पूरे देश को ऊर्जावान बनाती है. इस पवित्र नगरी आना किसी के लिए भी सौभाग्य की बात है. मानवता के प्रति समर्पण भाव, मानवता की रक्षा जैसी बातों की प्रेरणा हमें काशी की धरती से मिलती है.


वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से बातचीत में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. एक RJD के जंगलराज के युवराज है तो दूसरा भ्रष्टाचार के युवराज हैं. दोनों का चरित्र एक समान है, यह अय्याश लोग हैं. यह चार्टर्ड प्लेन पर बर्थडे मनाने वाले लोग हैं. इनके पिता जानवरों के चारा तक छीन लिए और जनता को इन्होंने लूटा. 


नौवीं कक्षा भी पास न कर सके तेजस्वी


डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव को पढाने का प्रयास किया, लेकिन वह नौवीं कक्षा भी पास न कर सके. खिलाड़ी बनने चले थे वहां पर भी असफल हो गए, राजनीति में भी किस्मत आजमाया लेकिन सभी जगह वह नाकाम रहे. यह लोग अब हर क्षेत्र में असफल व्यक्ति हैं. इन लोगों पर जनता विश्वास नहीं करती. इसके अलावा वक्फ संशोधन विधेयक पर भी उन्होंने कहा कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सबका साथ सबका विकास होगा, सांस्कृतिक विरासत का सम्मान होगा. अंतिम पंक्ति पर बैठे हुए व्यक्ति का भी कल्याण होगा.


जाति जनगणना पर भी बोले बिहार के डिप्टी सीएम 


वहीं बिहार के जाति जनगणना के आधार पर देश में भी जाति जनगणना होनी चाहिए. इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्य के अपनी-अपनी विचारधारा हैं और उनकी अपनी-अपनी नीतियां हैं. भारतीय जनता पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने तो इसमें सहयोग किया था लेकिन जो लोग जाति जनगणना के नाम पर समाज को लड़ाना चाहते हैं वह कभी भी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते.


अखिलेश के विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, नौकरानियों से मारपीट का गंभीर आरोप