Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का मुद्दा अभी हावी है. बीते दो दिनों में केवल छपरा (Chapra) में जहरीली शराब से करीब 60 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सिवान (Siwan) में भी चार और बेगूसराय (Begusarai) में एक लोग की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बिहार की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं अब बिहार की 'शराबी सियासत' यूपी पहुंच गई है. 


दरअसल, बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर बिहार विधानसभा में बीजेपी ने जबरदस्त हंगामा किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खुद खड़े होकर इसपर बयान दिया. हालांकि इसके बाद भी बीजेपी विधायक शांत नहीं हुए और उनका हंगामा जारी रहा. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने बयान दिया. जिसके बाद बिहार की 'शराबी सियासत' की यूपी में भी एंट्री हो गई. 


Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'


कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी का पलटवार
बिहार में कांग्रेस के विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने ये बयान दिया है. उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा, "जो शराब आई हो सकता है उसे यूपी सरकार ने भेजा हो." वहीं यूपी की मोहनलाल गंज सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "बिहार में शराब पर पाबंदी लगाई है. तब सवाल है कि शराब वहां पहुंची कैसे?" वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. 


बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा, "बिहार में हुई जहरीली शराब से मौत के लिए जिम्मेदार है. नीतीश कुमार विधानसभा में खड़े होकर यूपी और अन्य राज्यों का जिक्र हो रहा है, ये शर्मनाक है. जो कांग्रेस के नेता ये कह रहे हैं उनको अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है. अगर यूपी से शराब जा रही है तो बॉर्डर पर बिहार पुलिस क्या कर रही है?" ऐसे में कांग्रेस विधायक के बयान से 'शराबी सियासत' तेज हो गई है.