UP News: बिहार (Bihar) स्थित छपरा (Chapra) में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने (Bihar Hooch Tragedy) के मामले में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है. छपरा के अलावा सिवान (Sivan) और बेगूसराय (Begusarai) में भी जहरीली शराब से मौत की बात कही जा रही है. वहीं अब इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है. अब प्रशासन की कार्रवाई से शराब माफिया रडार पर आ गए हैं. इस क्रम में यूपी और बिहार की एक्साइज ने मिलकर छापेमारी की है.
छपरा, सिवान और बेगूसराय में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो रही मौत के बीच अब कार्रवाई शुरू हुई है. इस कांड़ के बाद प्रशासन के रडार पर शराब माफियाओं आ गए हैं. यूपी और बिहार एक्साइज टीम की संयुक्त छापेमार कार्रवाई हुई है. ये कार्रवाई कुशीनगर में हुई है. हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी पुलिस शराब माफिया को नहीं पकड़ सकी और वो फरार है. दोनों राज्यों की एक्साइज टीम जॉइंट आपरेशन में कार्रवाई कर रही हैं.
क्या हुई है कार्रवाई?
इसके अलावा छपरा एसपी ने इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्षा सिंह और मशरख थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं मशरख थानाध्यक्ष एवं एक अन्य चौकीदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. साथ ही कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की गतिविधि पर सघन जांच की जा रही है.
वहीं एनएचआरसी ने बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत मामले की जाकर जांच करने के लिए अपनी जांच टीम नियुक्त करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बिहार के दो जिलों में जहरीली शराब के सेवन से आठ और लोगों की मौत हो गई है. सारण से सटे सीवान जिले में जहां छह लोगों की जान गई है, वहीं बेगुसराय में दो लोग जहरीली शराब के शिकार बने हैं.