Bihar New Government: बिहार में नई सरकार पर बोले अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar New Government Formation: रामगोपाल यादव ने कहा कि बिहार में JDU और RJD गठबंधन की नई सरकार का गठन BJP के प्रति लोगों की हताशा का संकेत है.
![Bihar New Government: बिहार में नई सरकार पर बोले अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप Bihar New Government Formation Bihar political developments a sign of public frustration towards BJP Says Ram Gopal yadav Bihar New Government: बिहार में नई सरकार पर बोले अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/0ed11c21d6b4c5ce32ee5013fa9284ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar New Government: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन की नई सरकार का गठन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति लोगों की हताशा का संकेत है. यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) का भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर सरकार बनाना इस बात का संकेत है कि लोग BJP से हताश हो चुके हैं.'
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार ही नहीं, जहां-जहां भी BJP की सरकार है, वहां के लोग उससे हताश और निराश हो चुके हैं. बिहार में बेहतरी के लिए बदलाव हुआ है और इस परिवर्तन का दूरगामी असर होता है.’’ BJP सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘BJP का हर काम संदिग्ध है. जिन लोगों ने आजादी के बाद लंबे समय तक कभी अपने यहां तिरंगा नहीं फहराया, वे अब हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘तिरंगा फहराना अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तिरंगे को कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं माना, जबकि हमारा झंडा हमारी अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है.’’
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ली शपथ
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BJP नीत राजग से नाता तोड़ कर प्रदेश में महागठबंधन की सरकार के गठन के लिये RJD के साथ हाथ मिलाने के बाद बुधवार को राजभवन में रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कुमार के अलावा RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली, तेजस्वी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित किए जाने की संभावना है.
आज रात एक अधिसूचना जारी होने की संभावना है जिसमें उन्हें उप मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया जाएगा. कुमार के कैबिनेट मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले यह तय किया जायेगा कि महागठबंधन के तीन मुख्य घटकों - RJD, JDU एवं कांग्रेस- के कोटे के मंत्रियों पर अंतिम फैसला किया जायेगा. एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि कुमार के पास गृह विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण पद बरकरार रहने की संभावना है जबकि RJD को अधिकांश वे विभाग आवंटित किये जा सकते हैं, जो पहले BJP के पास थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)