Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार को सीएम नहीं देखना चाहते आजम खान के बेटे! तेजस्वी यादव के लिए रखी ये बड़ी मांग
Bihar Politics: JDU-BJP के गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी मांग की है.
Bihar Political Crisis: बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के टूटने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान (Mohd Abdullah Azam Khan) ने टिप्पणी की है. अब्दुल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. बता दें बीते दो दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो प्रमुख दलों- जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी में खटपट चल रही है और गठबंधन टूट सकता है.
अब्दुल्ला आजम के ट्वीट से समझा जाता है कि वह राजद और जदयू को गिले शिकवे मिटाकर साथ आने का मशविरा दे रहे हैं. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- 'बिहार में अगर सत्ता परिवर्तन होता है तो गठबंधन को श्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ये एक लम्बी लड़ाई है और इसे जीतने के लिए अगर किसी को एक क़दम पीछे भी हटना पड़े तो इस क़ुर्बानी से पीछे ना हटे.'
JDU-RJD की बैठक पर टिकी निगाहें
बिहार में सभी की निगाहें अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने-अपने विधायकों की बुलाई गई बैठकों पर है, जिससे राज्य में राजनीतिक बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं.
सोमवार की देर शाम तक व्यस्त राजनीतिक गहमागहमी जारी रही और दोनों पार्टियों में इससे अवगत लोगों ने जोर देकर कहा कि इन दलों का पुनर्मिलन बैठकों के एजेंडे का हिस्सा नहीं है.
नीतीश के विश्वासपात्र माने जाने वाले राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में संकट नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने अपना जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई मंत्री मौजूद थे. जदयू के विधायकों की बैठक एक वरिष्ठ नेता के पार्टी से बाहर निकलने के नतीजों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.’’