UP Politics: नीतीश कुमार के सीएम बनने पर बोलीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति- 'BJP के ज्यादा विधायक होने पर भी...'
UP News: फतेहपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बिहार में बीजेपी के ज्यादा विधायक होने पर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है.
Niranjan Jyoti Reaction: बिहार में जारी सियासी घमासान नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने साथ तो थम गया है. लेकिन नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने पर जुबानी तकरार अब भी जारी है. फतेहपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने बयान कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक फिर भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. लालू की बेटी के सवाल में तंज कस्ते हुए कहा की फिर से बिहार में लालू का राज स्थापित हो रहा था इस लिए नीतीश ने भाजपा का हाथ थामा है.
RJD पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार में भाजपा गठबंधन से नीतिश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर लालू प्रसाद यादव की बेटी द्वारा ट्वीट के माध्यम से लिखकर कहा कि कूड़ा कूड़ेदान में फिर से चला गया है. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में फिर से लालू का राज्य स्थापित हो रहा था. यह बात भी सही है कि जब बिहार में लालू मुख्यमंत्री थे तो हत्या,अपहरण और लूट मची रही, दिन में डॉक्टर का अपहरण कर लिया जाता था.
अगर लालू की बेटी ने इस तरह से ट्वीट किया है तो बहुत ही गलत है और लगता है कि लालू की बेटी ने अपने घर पर कूड़ा रख रखा था. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के विधायक ज्यादा होने के बाद भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए बयान की नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार थे इस लिए भाजपा ने उनको 9वीं बार मुख्यमंत्री बनाकर मोदी के लिए रास्ता साफ कर दिया है. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को दिन में सपना आता है. तभी तो इस तरह के बयान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष ने की कोर्ट में नई याचिका, रखी गई ये मांग, मुस्लिम पक्ष ने भी किया दावा