Bihar Political News: बिहार की राजनीति में मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा कि पार्टी सदस्यों की राय से हमने ये फैसला लिया है. अब वे नए गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे. जदयू विधायकों की बैठक में नीतीश ने कहा कि उन्हें राजद के साथ काफी दिक्कत हो रही थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को अग्रिम बधाई दी हैं. बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे सम्राट चौधरी विधायक दल का नेता चुना गया है. 


बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि "बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता एवं श्री विजय सिन्हा जी के उप नेता चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई.''


ओपी राजभर का अखिलेश पर निशाना 
वहीं बिहार में मचे सियासी घमासान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि ..विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा. इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में रहें. यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें..."


सम्राट चौधरी ने क्या कहा? 
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा, 'यह मेरे लिए भावुक क्षण है आज सरकार में काम करने ले लिए विधायक दल के नेता तौर पर मुझे चुना गया है. इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों धन्यवाद देता हूं. साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि बिहार के विकास और लालू प्रसाद यादव के आतंक को खत्म करने लिए हमें जो जनमत 2020 में मिला था, उसको एनडीए के तौर पर फिर से स्थापित किया गया है. बिहार में जंगल राज न आए, इसके लिए नीतीश कुमार का बीजेपी के पास प्रस्ताव आया तो हमने उनके समर्थन का फैसला किया.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत