UP News: उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में बिहारीजी मंदिर कॉरिडोर बनाने की तैयारियां हो रहीं हैं. इस बीच इसका जमकर विरोध भी हो रहा है. लोगों को इस बात का डर है कि कॉरिडोर बनने से उनके जीवन और आजीविका पर संकट आ जाएगा. लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारने के बाद योगी सरकार भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. जून 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी के लल्लू सिंह फैजाबाद सीट से हारे तो यह कहा जाने लगा कि विकास के नाम पर जैसी तोड़फोड़ अयोध्या और उसके आसपास की गई उसकी नाराजगी के परिणामस्वरूप जनता ने चुनाव में अपना फैसला दिया.


कई मौकों पर समाजवादी पार्टी ने भी अयोध्या में रामपथ और अन्य निर्माण कार्यों के दौरान हुई तोड़फोड़ और कथित तौर पर उचित मुआवजा न देने का मुद्दा उठाया था. अब मथुरा में बिहारीजी मंदिर कॉरिडोर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सोमवार को मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देशित किया कि कॉरिडोर बनाने में किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा. 


जल्द शुरू होगा कॉरिडोर का काम?
मुख्यमंत्री ने पहली बार कॉरिडोर के निर्माण को लेकर टिप्पणी की. सीएम ने कॉरिडोर के निर्माण के संदर्भ में कहा कि सभी पक्षों से संवाद स्थापित किया जाए और सभी को आश्वस्त करें कि किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने यह भी कहा कि लोगों से वार्ता के उपरांत उनके पुनर्वास की भी सुदृढ़ योजना बनाई जाए. सीएम के निर्देश के बाद माना जा रहा है कि सरकार बिहारीजी कॉरिडोर का काम जल्द ही शुरू करने वाली है.


कंगना रनौत के बयान पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- 'आंदोलन लंबा चला क्योंकि सरकार तानाशाही थी..'


गौरतलब है कि बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्थाओं को रोकने के लिए सरकार कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती है. कॉरिडोर बनाने में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का खर्च आएगा.