Bijnor News: पहले पिलाई शराब फिर दोस्तों के साथ मिलकर शख्स ने की भाई की हत्या, जानें- क्या थी वजह?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति ने छोटे भाई की जमीन हड़पने के लिए हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Bijnor News: पहले पिलाई शराब फिर दोस्तों के साथ मिलकर शख्स ने की भाई की हत्या, जानें- क्या थी वजह? bijnor a man killed his own brother for property police is investigating ann Bijnor News: पहले पिलाई शराब फिर दोस्तों के साथ मिलकर शख्स ने की भाई की हत्या, जानें- क्या थी वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/2cdf3a4f425627f23bde97e677728168_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बिजनौर (Bijnor) जिले में एक कलयुगी भाई ने जमीन की खातिर अपने सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस (Mobile Surveillance) के जरिए कातिल भाई और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कार व फिरौती की 50 हजार रुपए की रकम पुलिस ने बरामद की है.
यह मामला बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के रामनगर गांव का है जहां 20 मई को पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव को देखकर पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है. मरने वाले शख्स की पहचान बिजनौर जिले के रशिदपुर गढ़ी गांव निवासी लवी के रूप में हुई है.
गंवा चुका था अपनी जमीन, अब भाई की संपत्ति पर थी नजर
इस मामले में जब मंडावली पुलिस ने छानबीन की तो चौकाने वाली बात सामने आई. लवी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई शोभित निकला. शोभित नशेड़ी था और गलत चाल चलन के चलते अपने हिस्से की सारी जमीन बेच चुका था. अब शोभित की निगाह अपने छोटे भाई लवी की जमीन पर थी शोभित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भाई की हत्या की ही योजना बना डाली. शोभित ने अपने दो साथी को एक-एक लाख रुपए की फिरौती देकर हत्या करने की साजिश रची थी. तीनों आरोपी लवी को कार से हरिद्वार गंगा नहाने के बहाने ले गए. रास्ते में चारो ने शराब पी और फिर तीनों ने मिलकर लवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
मोबाइल सर्विंलास से धरे गए
तीनों आसानी से हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपने घर आ गए. घटना की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन पुलिस के मोबाइल सर्विलांस से असली कातिल बेनकाब हो गए. पुलिस ने लवी के भाई शोभित सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
उधर, एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिजनौर के रशिदपुर गढ़ी गांव का शोभित शराबी है. उसने सारी जमीन मौजमस्ती में बेच दी, उसके छोटे भाई लवी के नाम पर साढ़े 8 बीघा जमीन थी, उसकी जमीन हड़पने के लिए शोभित ने दोस्तों संग मिलकर उसे मारने की योजना बनाई. साजिश के तहत उसे हरिद्वार स्नान करने के लिए स्विफ्ट गाड़ी से ले गए और मंडावली क्षेत्र में शराब पिलाने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)