Actor Mushtaq Khan Kidnapping Case: यूपी के बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग मामले मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. आरोपी लवी पाल पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 


बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस को सर्विलांस के आधार पर दो बदमाशों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की. इस दौरान मंडावर रोड स्थित जैन फार्म के रास्ते पर पुलिस को दो बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की ये गोली आरोपी लवी पाल के पैर में लग गई. जिससे वो घायल होकर गिर गया. जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. 


25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल 
पुलिस के मुताबिक आरोपी लवी पाल पर 25 हजार का इनाम घोषित है. घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी लवी पाल अभिनेता मुश्ताक खान से फिरौती मामले में मुख्य आरोपी है. पुलिस को उसके पास से 35 हजार की नगद और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं. 


मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्टर मुश्ताक खान अपहरण केस मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत पर 25 हज़ार रुपये के इनाम घोषित था. उसे बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने सर्विलांस द्वारा मंडावर रोड से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके कब्जे से 35 हजार की नगदी व 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. 


उन्होंने कहा कि आरोपी लवी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. इनका गैंग शातिर अपराधियों का है. इन पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी. इन्हें जो भी संपत्ति अपराध से अर्जित की है उसे भी जब्त किया जाएगा. 


संभल में खुदाई पर आचार्य सत्येंद्र दास का बड़ा बयान, कहा- मिल रहे हिन्दू पक्ष के सारे सबूत