Bijnor News: बिजनौर में प्रशासन ने अवैध रूप से कब्ज़ा किए जमीन को कराया मुक्त, भू-माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी
UP News: बिजनौर में बिना कागजों के भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप जमीन पर प्लाटिंग करने के मामले में प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
![Bijnor News: बिजनौर में प्रशासन ने अवैध रूप से कब्ज़ा किए जमीन को कराया मुक्त, भू-माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी Bijnor administration got the illegally occupied land free gave a stern warning to the land mafia ann Bijnor News: बिजनौर में प्रशासन ने अवैध रूप से कब्ज़ा किए जमीन को कराया मुक्त, भू-माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/5b935ed52925cee53d824127268ee0a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor News: बिजनौर जिले में लगातार प्रशासन द्वारा बाबा का बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन बुलडोजर चलाकर जमीन पर बने बाउंड्री को गिराने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से जिले के नजीबाबाद के समीपुर में बिना कागजो के भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जमीन पर प्लाटिंग करने के मामले में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बाउंड्री को गिराकर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जिले के नजीबाबाद क्षेत्र के समीपुर में भू माफियाओं द्वारा प्रेम नगर नाम की एक कॉलोनी में जमीन में प्लाटिंग कर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा था. प्रशासन को इसकी खबर मिलने पर प्रशासन ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि भू माफिया अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके उस पर प्लाट काटने का काम कर रहे हैं. एसडीएम मनोज कुमार ने सरकारी अमले के साथ पहुंचकर जमीन पर बनी बाउंड्री को गिरा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. साथ ही इस जमीन पर कब्जा कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के एसडीएम ने दिशा निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने दी ये जानकारी
एसडीएम ने साफ तौर से बताया कि इस जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी. जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि भू माफियाओं द्वारा इस जमीन की ना तो कोई कागजात है ना ही तो जमीन के 143 कराया गया है. भू माफियाओं द्वारा इस जमीन को अवैध तरीके से लोगों को बेचने का काम किया जा रहा था. प्रशासन द्वारा जमीन पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)