UP News: उत्तर प्रदेश की अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज (Amangarh Tiger Reserve Range) में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी का शुभारंभ किया गया. वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर जंगल की ओर रवाना किया गया. जंगल सफारी शुरू होते ही पर्यटक अब बाघ, हाथी, हिरन औऱ अन्य जानवरों का जिप्सी पर घूमते हुए दीदार कर सकेंगे. बिजनौर (Bijnor) का यह टाइगर रिजर्व सैकड़ों बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. 


पर्यटकों के लिए 11 जिप्सी की व्यवस्था


अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व रेंज में पर्यटकों के घूमने के लिए फिलहाल 11 जिप्सी की व्यवस्था की गई है. इनमें से 6 जिप्सी का इस्तेमाल सुबह होगा जबकि 5 जिप्सी का इस्तेमाल शाम के वक़्त पर्यटक कर पाएंगे. पर्यटकों के घूमने के लिए झिरना रेंज तक यानी 16 किलोमीटर तक का जिप्सी की व्यवस्था की गई और यह दूरी अब महज़ छह घंटे में पूरी की जा सकेगी. सफारी के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को पहले दिन महज़ 6 जिप्सी को जंगल की ओर रवाना किया गया. वन विभाग के अअधिकारियों सहित स्कूली बच्चों और अन्य लोगों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस रेंज में 28 बाघ के अलावा कई जंगली जानवर रहते हैं. यहां जल्द ही इको पर्यटन शुरू होगा जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 


वन विभाग की आगे की यह प्लानिंग
वन संरक्षक रमेश चंद्रा ने बताया कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज में इस साल इको पर्यटन खोला जाएगा. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जंगल सफारी शुरू होने के बाद धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएंगी. साथ ही आगे और भी गतिविधियां बढ़ेंगी. टूरिज्म जोन में यहां 11 गाड़ियों की क्षमता है. हम 11 गाड़ियों को दो शिफ्ट में चलाएंगे. जिसमें 6 गाड़ियां  सुबह में और 5 गाड़ियां शाम में चलाई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'हम कर रहे हैं आयोजन', BJP के पसमांदा मुसलमानों के सम्मेलन पर बोले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष