UP News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) आज बिजनौर (Bijnor) पहुंचे जहां उन्होंने एक अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में बीजेपी यूपी के सभी 80 सीटोें पर जीत हासिल करेगी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी यूपी में होने जा रहे आगामी निकाय चुनाव में हर वार्ड में अपना उम्मीदवार उतारेगी.


हीलर्स अस्पताल का किया उद्घाटन


राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सूचना जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बिजनौर का दौरा कर रहे हैं. भूपेंद्र चौधरी ने हीलर्स अस्पताल के उद्घाटन संबंधी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ' आज बिजनौर में हीलर्स हॉस्पिटल का उद्घाटन किया एवं भवन में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा भी लिया. मुझे विश्वास है की यह अस्पताल बिजनौर के साथ आस-पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मददगार सिद्ध होगा.' बिजनौर में भूपेंद्र चौधरी ने जिला पंचायत कार्यालय का भी दौरा किया और वहां बन रहे भवन का लोकार्पण किया. 



Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी की मां का सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- जबरन कर दिया अंतिम संस्कार, चेहरा भी नहीं देख पाई


नवंबर में आ सकता है चुनाव का नोटिफिकेशन


2024 चुनाव को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्र तथा राज्य के मंत्री सरकारी योजनाओं को लेकर जनता से वोट की अपील करेंगे. फिलहाल बीजेपी की नजर यूपी में होने जा रहे नगर पालिका चुनाव पर है. यहां दिसंबर तक शहरी क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के चैयरमैन और वार्ड परिषद का चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि 15 नवंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: औरैया में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के बाद भड़कीं मायावती, योगी सरकार से की ये मांग