Bijnor Block Pramukh Chunav: बिजनौर जिले के 11 ब्लॉकों में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान धामपुर के ब्लॉक अल्लहपुर में खुलेआम नामांकन कक्ष से बीजेपी प्रत्याशी समर्थक दूसरे पक्ष की प्रत्याशी का पर्चा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के सामने छीनकर भाग गए. इस अराजकता के बाद ब्लॉक में हड़कंप मच गया. 


बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने की मारपीट 
धामपुर ब्लॉक से बीजेपी ने क्षमा हेमलता चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव को लेकर आज दूसरे पक्ष की कुसुम रघुवंशी भी पर्चा भरने के लिए धामपुर ब्लॉक आईं थी. पर्चा भरने से पहले बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने ब्लॉक से कुछ दूरी पर ही दूसरे पक्ष की कुसुम रघुवंशी और उनके समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की. प्रत्याशी कुसुम रघुवंशी और उनके समर्थकों ने एक बैंक में घुसकर अपनी जान बचाई.


पर्चा छीनकर भाग गए बीजेपी समर्थक
बाद में पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद कुसुम रघुवंशी नामांकन पर्चा भरने के लिए ब्लॉक के नामांकन कक्ष में पहुंची तो प्रशासन और पुलिस के सामने बीजेपी प्रत्याशी समर्थक नामांकन पर्चा छीनकर भाग गए. जिसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद एसपी पूर्वी अनित कुमार, एसडीएम धीरेंद्र प्रताप, एडीएम फाइनेंस अवधेश मिश्रा की मौजूदगी में ये सारी घटना हुई. कोई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस अराजकता को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


बोलने को तैयार नहीं अधिकारी 
उधर दूसरे पक्ष की प्रत्याशी कुसुम रघुवंशी ने साफ तौर से बताया कि उनके साथ मारपीट की गई. बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने ब्लॉक के नामांकन कमरे के अंदर से पर्चा छीना और मौके से फरार हो गए. जिनको पुलिस पकड़ नहीं सकी. इस घटना के बाद पूरे ब्लॉक में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर मौके पर मौजूद जिले के कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. हालांकि, एसडीएम ने दबी जुबान में कहा कि पिटाई का कोई भी मामला नहीं है.


ये भी पढ़ें:


अब यूपी में डेल्टा प्लस की दस्तक, गोरखपुर और देवरिया में मिला एक-एक मरीज