UP News: यूपी में जब से योगी सरकार जीरो टोरलेन्स बनी है तभी से बाबा का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा. बड़े-बड़े माफिया अपराधियों को धूल चटा चुका बाबा का बुलडोजर अब अवैध कालोनियों पर चल रहा है. बिजनौर जिले के हल्दौर चौराहे पर सबसे बड़े प्रोपर्टी कारोबारी और राम दर्शन नगर कॉलोनी के मालिक राम दर्शन अग्रवाल ने 48 हजार वर्ग मीटर में आवासीय कॉलोनी बनाई थी. जिसमें जिला पंचायत से 36 हजार वर्ग मीटर का नक्शा पास कराया था.


क्या है मामला?
जांच करने पर पता चला कि कॉलोनी के मालिक राम दर्शन अग्रवाल ने 12 हजार वर्ग मीटर आवासीय कॉलोनी का नक्शा बिना पास कराए ही कॉलोनी के प्लाट काट कर बेच दिए थे. इसी मामले में कॉलोनी के मालिक को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया था, ताकि कागजी कार्रवाई को पूरी कर लिया जाए. उसके बावजूद भी कॉलोनी के मालिक रामदर्शन अग्रवाल ने कालोनी का नक्शा पास नहीं कराया. इसी वजह से शनिवार को 12 हजार वर्ग मीटर अवैध कॉलोनी पर बाबा का बुलडोजर चल गया. कॉलोनी की बाउंड्री और कॉलोनी की सड़क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया.


UP Power Crisis: 'सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है', बिजली संकट पर बोले अखिलेश यादव


क्या बोले अधिकारी?
वहीं जिला पंचायत अधिकारी डॉ श्याम बहादुर शर्मा का कहना है कि ये जो राम दर्शन नगर कॉलोनी है इसका जो स्वीकृत नक्सा है वो 36 हजार वर्ग का है. इसमें 48 हजार वर्ग मीटर में आवासीय कॉलोनी बनाई गई है. हमने पहले नोटिस देकर सूचित किया था, उसके एवज में ये कार्रवाई की जा रही है. जिले में जो भी अनाधिकृत कॉलोनियां बिना नक्शा पास कराई हैं, उनके ऊपर मूहिम के तहत कार्रवाई चलती रहेगी. बता दें कि फिर से योगी सरकार बनने के बाद लगातार अवैध निर्माण और सरकारी जमीन जब्त करने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन में है. प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2022: DM और SP ने यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये आवश्यक निर्देश