Bijnor News: प्रेमी का कर्जा उतारने के लिए कारोबारी की पत्नी ने ही रचा था गैंगरेप का नाटक, अपने ही घर को दो बार लूटा
Bijnor Police: बिजनौर पुलिस ने हाल ही में कारोबारी के घर में डकैती और गैंगरेप की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी की पत्नी ने प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए घर में चोरी करवाई.

Bijnor Loot Gangrape Case: उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने एक व्यापारी के घर डकैती और उसकी पत्नी से गैंगरेप के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तेजी से छानबीन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में कारोबारी की पत्नी ने अपने प्रेमी पुष्पेंद्र चौधरी संग मिलकर घटना को अंजाम दिया और गैंगरेप की झूठी कहानी रच डाली.
फिलहाल बिजनौर पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए घटना के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी की पत्नी ने परिजनों के घर से जाने के बाद अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसे सोने और चांदी के जेवर समेत नकदी, एलईडी टीवी और स्कूटी भी दे दी थी. फिलहाल शख्स को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने प्रेमी का कर्ज चुकाने के लिए घर में डकैती की प्लानिंग की थी.
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) November 16, 2023
थाना नगीना देहात क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट । (1/2)#UPPolice pic.twitter.com/XRWsdhRNpu
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि कारोबारी के घर में तकरीबन 29 दिन पहले भी हुई चोरी में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला नगीना देहात थानाक्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 नवंबर की रात को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर कारोबारी की पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया और घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए रचा प्लान
एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी की पत्नी ने अपने प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए अपने ही घर में दो बार लूट की घटना को अंजाम दिलाया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र चौधरी पर शेयर बाजार में नुकसान के कारण कर्जा हो गया था. जिसे खत्म करने के लिए महिला ने अपने ही घर में लूट का नाटक रचा. उनका कहना है कि अभी तक की जानकारी में गैंगरेप की पुष्टी नहीं हुई है, वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी में प्राइमरी टीचर की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 20 नवंबर से लागू होगी व्यवस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

