Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी दी. टेंपो में एक परिवार के सात लोग सवार थे, ये परिवार बिहार ने निकाह करवाकर लौट रहा था, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कार और टेंपों दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं.
ये हादसा बिजनौर के थाना धामपुर के NH-74 पर हुआ जब शनिवार सुबह एक परिवार बिहार से निकाह कराकर लौट रहा था. इन लोगों ने मुरादाबाद स्टेशन से टेंपो लिया जिसके बाद वो घर लौट रहे थे, इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में क्रेटा कार चालक ने नियंत्रण को दिया और टेंपो को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपों के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़िया सड़क किनारे खई में गिर गईं
दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे में दूल्हा-दुल्हन और परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह ये सूचना मिली कि एक क्रेटा कार और टेंपो में टक्कर हो गई. क्रेटा गाड़ी किसी वाहन को ओवरटेक कर रही थी, तभी स्पीड में ऑटो को टक्कर मारी. ऑटो में सात लोग सवार थे, जो मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस हादसे मे छह लोगों की उसी समय मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. इस मामले में क्रेटा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे भी चोट आई है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
इस दर्दनानक घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है, सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.