बिजनौर/हरिद्वार:  उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए दर्दनाक हासते में उत्तराखंड की एक अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. शनिवार रात हुए हादसे के बाद आज सुबह तीनों के शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


हादसे में तहसीलदार समेत 3 लोगों की मौत


शनिवार की देर रात गंग नहर में कार गिरने की सूचना पर बचाव कार्य शुरू किया गया. आज सुबह तीन लोगों के शव नहर से निकाए गए. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया, "रुड़की की तहसीलदार सुनयना राणा अपने अर्दली ओमपाल के साथ कार से रुड़की जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार गंग नहर की पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी. जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि तहसीलदार विभागीय प्रशिक्षण के लिए नैनीताल गई थीं. हादसे के वक्त नहर में पानी ज्यादा था और बहाव भी तेज था.


हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बिजनौर के नजीबाबाद में हुए हादसे में राणा, उनके अर्दली ओमपाल और चालक सुंदर सिंह की मौत की पुष्टि की है. हरिद्वार के तहसीलदार आशीष कुमार घड़ियाल और तहसीलदार-प्रभारी कुंभ मनजीत सिंह ने बताया कि शनिवार रात सभी लोग नैनीताल से प्रशिक्षण के बाद लौट रहे थे. राणा की गाड़ी सबसे पीछे थी.


नैनीताल से रुड़की जाते समय हुआ हादसा


बीती रात लगभग 10 बजे राणा की लोकेशन मिलनी बंद हो गई और उनका मोबाइल भी नहीं लग रहा था. इसके बाद राणा की तलाश शुरू करने के साथ जिला प्रशासन को सूचना दी गई. बिजनौर के कई थानों की पुलिस उनकी गाड़ी की तलाश में लग गई. बाद में नहर की पुलिया की रेलिंग टूटी मिलने के बाद बैराज से पानी का रुख मोड़कर शव निकाले गए. जबकि कार को क्रेन से बाहर किया गया.


जयप्रकाश नारायण जयंती: PM मोदी ने कहा- JP के लिए राष्ट्रहित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ नहीं था

आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोहन रेड्डी ने लिखा CJI को पत्र, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज पर लगाए ये आरोप