UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार में 700 से अधिक मंदिरों और धामों का हुआ जीर्णोद्धार', CM योगी का दावा
UP Elections: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी की बीजेपी सरकार में 700 से अधिक मंदिरों और धामों का जीर्णोद्धार किया गया है.
![UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार में 700 से अधिक मंदिरों और धामों का हुआ जीर्णोद्धार', CM योगी का दावा Bijnor CM Yogi Adityanath claimed More than 700 temples and dhams have been renovated in uttar pradesh UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार में 700 से अधिक मंदिरों और धामों का हुआ जीर्णोद्धार', CM योगी का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/d709972823b9d9828edc3a085313ed62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, आज बिजनौर में एक रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया. सीएम ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार में 700 से अधिक मंदिरों और धामों का जीर्णोद्धार किया गया है.
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी सरकार द्वारा 700 से अधिक मंदिरों और धामों का जीर्णोद्धार किया गया है. हमने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी शुरू कर दिया है. उन्होंने (पिछली सरकारों ने) कर्फ्यू लगाया, लेकिन हम कांवड़ यात्रा निकालते हैं.' सीएम ने कहा, 'BJP की डबल इंजन की सरकार के 5 साल पूरे होने पर मैं कह सकता हूं कि जो बड़े-बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में रहकर UP के आम नागरिकों का जीना हराम करते थे, आज वो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या सरकार के बुलडोजर ने उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर दिया है.'
सीएम ने कही ये बड़ी बात
सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बिजनौर की जनता को मेडिकल कॉलेज दिया है. लोगों को सरकार हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगया गया. सीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग किसानों पर बम फेंकते थे, हम कांवड़ निकालते हैं. साथ ही कहा कि गन्ना किसानों के लिए हमारी सरकार ने एक लाख 59 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्यों का भुगतान किया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)