UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष व हिस्ट्रीशीटर शेरबाज़ पठान अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता उनके समर्थकों के साथ भिड़ गए थे. इस दौरान शेरबाज और उसके समर्थकों ने चारों तरफ से घेरकर बीजेपी प्रत्याशी पर पथराव और मारपीट की. जिसमें विकास गुप्ता और उनके कई समर्थक घायल हो गए थे. जिसके बाद आज पुलिस ने लखनऊ कांग्रेस दफ्तर के बाहर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
शेरबाज पठान की गिरफ्तारी के बाद अब बिजनौर पुलिस उन्हें लाने के लिए रवाना हो गई है. शनिवार को शेरबाज को बिजनौर कोर्ट में पेश किया जाएगा. भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद 20 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानें- क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान की पत्नी जीनत परवीन को कांग्रेस ने चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. शेरबाज, पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान 4 मई को प्रथम चरण के मतदान के दौरान उसने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी राकेश गुप्ता और उसके समर्थकों से भिड़ गए. देखते ही देखते शेरबाज़ के समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें राकेश गुप्ता और उनके कई समर्थक बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
इस घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उनके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक आज सुबह लखनऊ पुलिस ने शेरबाज को कांग्रेस के दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस नेता के खिलाफ बिजनौर, प्रयागराज उत्तराखंड के कई थानों में 40 मुकदमे दर्ज हैं जो सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है.
बिजनौर कोर्ट में पेशी की तैयारी
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात राम अर्ज ने कहा, शेरबाज पठान, थाना चांदपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है इसके विरुद्ध जनपद बिजनौर प्रयागराज व उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 40 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं. माननीय न्यायालय द्वारा शेरबाज पठान व घटना में शामिल चार अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए इनके गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें बिजनौर में पेश किया जाएगा.