Bijnor News: बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल रविवार को एक किराने स्टोर के मालिक को कथित तौर पर 30 रूपए मांगने के लिए पीट-पीट कर मार डाला. जो उन्होंने उधार लिए थे. पुलिस ने घटना की जानकारी दी. घटना को अंजाम उस दौरान दिया गया जब शनिवार की रात आरोपी भूपेंद्र कुमार, उसका भाई योगेंद्र और आशी ने दुकानदार यशपाल सिंह पर कथित तौर पर 30 रुपये की मांग के लिए डंडों और धारदार वस्तुओं से हमला किया, जो उसने उन्हें पहले उधार दिए थे.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि शिवला कलां थाना क्षेत्र के टांडा ढाकी गांव में यशपाल की किराने की दुकान थी. बिजनौर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम कुछ लोगों द्वारा घायल यशपाल को पुलिस स्टेशन लाया गया. जिसके बाद उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और 323 और 504 धारा के तहत शिकायत दर्ज की गई है. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर चोटें होने के कारण उसकी मौत हो गई.


UP Corona Update: यूपी के 15 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने


30 रूपए की मांग को लेकर किया हमला


बाद में पीड़ित के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी सेक्शन 304 भी लगाई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार हैं लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. तीनों आरोपी एक ही समुदाय के हैं और गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने टीमें तैनात की हैं. सिर्फ 30 रुपए को लेकर कथित तौर पर दुकानदार की हत्या कर दी गई जो आरोपी द्वारा उधार लिए गए थे. जैसे ही उसने अपने पैसों की मांग की तो उस पर हमला कर दिया गया और पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल में यशपाल की मौत हो गई. 


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भाई की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने दी गवाही