बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, शव देख पुलिस भी रह गई दंग
Bijnor Murder Case: बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मंच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बंद कमरे में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अज्ञात लोगों ने पति-पत्नी और जवान बेटे की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर अज्ञात आरोपी आराम से दीवार फांदकर फरार हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आलाधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी की अगुवाई जांच अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम फैल गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस अधिकारी भी रह गए दंग
यह पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर के खलीफा कॉलोनी का है. यहां आज यानी रविवार (10 नवंबर) को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मकान के अंदर सहन में कुछ शव पड़े हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जब पुलिस मकान के अंदर घुसी तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि कातिलों ने बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग दंपति और उनके जवान बेटे की धारदार हथियार से हत्या की थी. पुलिस टीम ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया और जरुरी साक्ष्य संकलन एकत्रित किए.
'कातिल जल्द होंगे बेनकाब'
बिजनौर एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अज्ञात कातिल को बेनकाब किया जाएगा. गौरतलब है कि मंसूर नाम का बुजुर्ग कबाड़ी का काम करता था और टूटे फूटे मकान में रहकर अपने और बच्चों का पेट पाल रहा था. आरोपियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या क्यों की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
मृतक के परिवार वालों के कहने पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एक घर के परिवारों की बहेहरमी से हत्या की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी घटना की सभी पहलुओं से गहनता से जांच पड़ताल में जुट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मंच पर बैठे BJP के दिग्गज, जमीन पर बैठा प्रत्याशी, तस्वीर वायरल