Bijnor News: अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूलते थे पैसे, पुलिस ने गैंग के चार लोगों को किया गिरफ्तार
Bijnor: बिजनौर पुलिस ने लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने, उनकी अश्लील वीडियो बनाने और उसे सार्वजनिक कर देने के की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलने के मामले में एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
![Bijnor News: अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूलते थे पैसे, पुलिस ने गैंग के चार लोगों को किया गिरफ्तार bijnor crime news In Bijnor Chaeating By Making Obscene Video Police Arrested Four Accused Bijnor News: अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूलते थे पैसे, पुलिस ने गैंग के चार लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/960c76e159c964b8b9a2059978eaf98b1678593040856658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में पुलिस ने लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर और उनकी अश्लील वीडियो बानकर उनसे ठगी करने वाले एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में शामिल युवक पहले तो लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे. इसके बाद में उनकी अश्लील वीडियो बनाते थे.
फिर उस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे. लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने, उनकी अश्लील वीडियो बनाने और उसे सार्वजनिक कर देने के की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलने के इस मामले में बिजनौर जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र में लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के सदस्य शाहिद, सैफुल, नसीम और शबाना को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से चार मोबाइल भी बरामद किये गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थानाक्षेत्र के हल्दौर निवासी अशरफ ने शिकायत दर्ज कराई थी.
इस शिकायत में उसने बाताया था कि इन आरोपियों द्वारा लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता. इतना ही नहीं उन्हें वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी जाती. युवक की इसी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एएसपी ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)