Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की पीसीआर कॉल शनिवार सुबह करीब 5.40 बजे मिली. मृतक पुजारी की पहचान बेगराज के रूप में हुई, जिसे मंदिर परिसर मे मृत पाया गया.


पुलिस अधीक्षक (बिजनौर) दिनेश सिंह ने बताया, शेरकोट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर स्थित मनोकामना मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी की अज्ञात लोगों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुजारी का शव मंदिर परिसर में मृत पाया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है. दरअसल, यह मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके के मनोकामना मंदिर का है जहां पर शनिवार सुबह 4 और साढ़े चार बजे के आसपास अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसे और 70 साल के बुजुर्ग पुजारी बेगराम की लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. है. अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट जांच पड़ताल में जुट गए है.


पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की. घटना का जल्द खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. आगे जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती