UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह का Ram Mandir को लेकर सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला, इस खास मुद्दे पर मांगे वोट
UP Election: बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, सपा ने रामभक्तों के पर गोलियां चलवाई थीं और हमारे देश में चाय बेचने वाले ने राम मंदिर बनवाया है. राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा तक डाला था.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra dev Singh) आज बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा (Dhampur Assembly) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. स्वतंत्र देव सिंह ने सपा और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब थी कि महिलाएं घर से निकलने में भी डरती थीं.
हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी-बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार में किसानों के खाते में फसल बीमा योजना के तहत जो भी रुपया भेजा जा रहा है अब वह सीधे किसान के खातों में पहुंच रहा है. पहले की सरकारों में जो भी पैसा जनता के लिए भेजा जाता था उसमें भ्रष्टाचार Corruption होता था. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाकर प्रदेश का विकास किया है.
राम मंदिर को लेकर सपा-कांग्रेस को घेरा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने शिवम निजी बैंकट हाल धामपुर पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया. धामपुर बीजेपी प्रत्याशी अशोक राणा के समर्थन में प्रचार प्रसार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से वोट देने की अपील की है. उन्होंने सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने रामभक्तों के पर गोलियां चलवाई थीं और हमारे देश में चाय बेचने वाले ने राम मंदिर बनवाया है. राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा तक डाला था . हमारी सरकार में किसानों को सम्मान निधि दी गयी है. केंद्र से आज 6000 हजार रुपये हर साल किसानों के खाते में जाते हैं. इसे कोई और आज खा नहीं सकता है.
दलित महिला के घर खाना खाया
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार होता था. पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. बेटियों को कोई भी गुंडा उठा लेता था. योगी जी की सरकार में कोई बेटी को तो क्या खेत से फावड़ा तक नहीं उठा पाता है. मैं आप से अपील करता हूं कि एकबार फिर से सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार पर भरोसा करते हुए बीजेपी विधायक अशोक राणा को धामपुर से विधायक बनाकर बीजेपी को मजबूत बनाने का काम करें. स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी प्रत्याशी कुमार राणा ने दलित महिला के घर दोपहर का खाना भी खाया.
ये भी पढें: