बिजनौर, एबीपी गंगा। अमेठी में बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह के मर्डर के बाद अब बिजनौर में बीएसपी नेता और उनके भांजे की हत्या का मामला सामने आया है।28 मई की दोपहर को बीएसपी नेता हाजी मोहम्मद एहसान और उनके भांजे शादाब की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है।


प्रॉपर्टी डीलर भी थे बीएसपी नेता


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बदमाशों ने बीएसपी सांसद गिरीश चंद्र की जीत की मिठाई देने के बहाने उनके कार्यालय में घुसकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। ये घटना 28 मई दोपहर 3 बजे करीब की है। दरअसल, बीएसपी नेता हाजी मोहम्मद एहसान प्रॉपर्टी डीलर भी थे। इस हत्या का लिंक भी प्रॉपर्टी से जोड़कर देखा जा रहा है।



मिठाई के डिब्बे में पिस्टल लेकर आए थे बदमाश


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी नेता मोहम्मद एहसान (55) अपने भांजे शादाब (28) के साथ थाना नजीबाबाद में गुरुद्वारे के पास स्थित अपने प्रॉपर्टी कारोबार के कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 3 बजे काले रंग की बाइक पर तीन अज्ञात लड़के कार्यालय में आए। एक हमलावर बाहर खड़ा हो गया, जबकि दो
हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यालय में घुस गए। अंदर पहुंचकर दोनों हमलावरों ने हाजी एहसान से नाम पूछकर डिब्बे से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जब बीएसपी नेता के भांजे ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो, उसे भी गोलियों से भून दिया। हमले में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।





बता दें कि बिजनौर शहर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी हाजी मोहम्मद एहसान का कार्यालय मेरठ-पौड़ी हाईवे पर गुरुनानक कांप्लेक्स में है। 28 मई को हाजी एहसान नमाज पढ़कर अपने भांजे शादाब के साथ कार्यालय पर थे। दोपहर बाद करीब ढाई बजे दो बदमाश बसपा सांसद गिरीश चंद्र की जीत की मिठाई देने के बहाने कार्यालय में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।


अमेठी में हुई थी स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या


बता दें कि इससे पहले यूपी के अमेठी जिले में नवनियुक्त सांसद स्मृति ईरानी के करीबी रहे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।