Bijnor News: बिजनौर में बहू के लिए ससुराल वालों ने बंद किया घर का गेट, पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर कराई एंट्री
Bijnor Dowry Case: शादी के बाद कुछ समय तक ससुराल वालों ने महिला को सही रखा, लेकिन बाद में पांच लाख रुपये और बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति मारपीट करने लगा.
![Bijnor News: बिजनौर में बहू के लिए ससुराल वालों ने बंद किया घर का गेट, पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर कराई एंट्री Bijnor Dowry Case Police Called Bulldozer to get Women Entry in Laws House in Bijnor in UP ann Bijnor News: बिजनौर में बहू के लिए ससुराल वालों ने बंद किया घर का गेट, पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर कराई एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/e4a34c24d2b69bd27f9a0130c23257a51661759254088367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor Dowry Case: यूपी (UP) के बिजनौर (Bijnor) के हल्दौर में एक महिला को पुलिस ने उसके ससुराल पहुंचाने के साथ-साथ सुरक्षा भी मुहैया कराई है. दरअसल महिला के पति ने उसे दान-दहेज के चक्कर में घर से झगड़ा कर बाहर निकाल दिया था. इसके बाद पीड़ित महिला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में हाईकोर्ट ने ससुराल पहुंचाने और सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर बिजनौर पुलिस को आदेश दिया. आदेश के बाद पुलिस पीड़ित महिला को लेकर ससुराल पहुंची. हालांकि, पुलिस से घंटों नोकझोंक के बाद आरोपी पति और परिजनों ने गेट नहीं खोला.
मजबूरन पुलिस को गेट खुलवाने के लिए बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा. ऐसे में महिला के ससुराल वालों ने बुलडोजर के खौफ के मारे गेट खोल दिए, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला को ससुराल छोड़कर बाकायदा सुरक्षा मुहैया भी प्रदान की है. पूरा मामला हल्दौर इलाके के हरिनगर ग्राम का है. यहां के हरी सिंह नाम के शख्स ने अपनी बेटी नूतन मलिक की शादी हिन्दू रीति रिवाज के तहत रोबिन से एक मार्च 2017 को की थी. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी की थी.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत
पांच लाख रुपये और बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहे थे महिला के ससुराल वाले
शादी के बाद कुछ समय तक ससुराल वालों ने महिला को को सही रखा, लेकिन बाद में पांच लाख रुपये और बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे. दहेज की डिमांड पूरी न करने पर रोबिन ने अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया. वहीं ससुराल वालों ने बिजनौर कोर्ट के आर्डर को भी नहीं सुना, जिसके बाद पीड़ित महिला के पिता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का सहारा लिया. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़ित महिला अपने वैवाहिक घर में रहेगी.
हाईकोर्ट ने लोकल पुलिस को दिए ये आदेश
साथ ही हाईकोर्ट ने लोकल पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए. उसी के पालन के तहत पुलिस और प्रशासन ने पीड़ित महिला को साथ लेकर उसके ससुराल पहुंची, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालो ने गेट नहीं खोला. काफी नोकझोंक के बाद पुलिस को गेट तोड़ने के लिए बुलडोजर मंगाना पड़ा. बुलडोजर के डर से ससुराल वालों ने गेट खोल दिए, जिसके बाद पीड़ित महिला के घर में प्रवेश कराकर बाकायदा पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)