Bijnor :पिछले कई सालों से यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक नौजवान खुलेआम लोगों पर रोब गालिब कर जनता को बेवकूफ बना रहा था. पुलिस के अफसरों को जैसे ही फर्जी पुलिस की सूचना मिली, मौके से वर्दी पहने विशाल नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.पकड़े गए फर्जी पुलिस वाले के पास से एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड, बेल्ट,व फैंटम लिखी बाइक जब्त की गई है.


बिजनौर के हल्दौर इलाके का रहने वाला है युवक


पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस विशाल कुमार बिजनौर के हल्दौर इलाके का रहने वाला है. पिछले कई सालों से विशाल यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर बिजनौर की भोली- भाली जनता पर रोब जमाकर बेवकूफ बना रहा था, जैसे ही बिजनौर पुलिस को शिकायत मिली कि वह बैंक के पास लोगों को धमका रहा है, पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया, विशाल के पास से यूपी पुलिस लिखी जैकेट मिली.


वर्दी के साथ फर्जी आईकार्ड भी मिली


एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सूचना मिली कि सिविल लाइन के पास एक पुलिस की वर्दी पहना व्यक्ति दूसरों पर अनावश्यक रोब जमा रहा है और बैंक में आने- जाने वाले लोगों को अनावश्यक परेशान कर रहा है. इस सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ वहां पहुंचे तो पकड़ने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विशाल बताया जो ग्राम गौसपुर थाना हल्दौर क्षेत्र का रहने वाला है, गहराई से पूछताछ की गई तो यह पुलिस की फर्जी वर्दी बनवाकर और पुलिस की कहीं से एक जैकेट खरीदकर उस पर लोगों लगवा लिया और पुलिस का फर्जी आई कार्ड बनवाया. वह लोगों को धौंस दे रहा था, सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, मामला कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें :-UP Politics: अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज, प्रयागराज के DG जेल करेंगे जांच, जानिए- क्या है मामला?